गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी, 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान

तीन दिनों से मुंगेर में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:23 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. एक तरफ जहां मुंगेरवासी मॉनसून का इंतजार कर रहे थे. वहीं भीषण गर्मी ने लोगों को चौंका दिया. पिछले तीन दिनों से मुंगेर में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. हालत यह है कि जलन और उमस वाली गर्मी से एक बार फिर मुंगेर के लोग परेशान है. मौसम विभाग की माने तो जबतक मॉनसून नहीं आ जाता तब तक प्रचंड गर्मी का अटैक जारी रहेगा. लू और उमस भरी गर्मी से अगले तीन दिनों तक राहत मिलने की संभावना नहीं है. पारा पहुंचा 43 डिग्री, गर्मी बरपा रही कहर मुंगेर में गर्मी कहर बरपा रही है. लोगों को न घर में चैन है और न ही बाहर में राहत है. रात और दिन एक समान गर्मी की स्थिति बरकरार है. रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जो 49 डिग्री सेल्सियस का एहसास लोगों को करा रही थी, जबकि न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. हालात यह कि सुबह में जब सूर्य निकलता है तो उसकी गर्मी भी अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस पर रहती है. दिन बढ़ने के साथ ही सूर्य का तापमान बढ़ता चला जाता है. अधिकतर जगहों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति मुंगेर भीषण गर्मी के आगोश में है. रविवार को लोगों ने सूर्य की किरण में काफी तपीश महसूस किया. इस कारण अधिकांश सड़कों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति देखी गयी. सड़कों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप था. इक्का-दुक्का वाहन दोपहर में चल रही थी, जबकि बाइक भी अन्य दिनों की तरह सड़कों पर नहीं दौड़ रही थी. दुकानों में ग्राहक तक नहीं थे. इस कारण दुकानदार पंखे के नीचे बैठ कर गर्मी से राहत पाने का प्रयास करते दिखे. अगले तीन दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों तक इसी तरह का तापमान बने रहने का पूर्वानुमान है. सोमवार को भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस पर रहने की उम्मीद है. इतना ही नहीं मंगलवार को भी अधिकतम 41 और न्यूनतम 30 तथा बुधवार को अधिकतम 41 एवं न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस पर तापमान रहने की उम्मीद जतायी गयी है. इस दौरान एक बूंद भी बारिश या बादल रहने की संभावना नहीं है. यानी तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. लोड नहीं संभाल पा रहे ग्रिड में लगा पावर ट्रांसफॉर्मर, पावर कट ने बढ़ायी परेशानी मुंगेर. प्रचंड गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. क्योंकि बिजली की बढ़ी खपत और लोड के चलते ट्रिपिंग के केस भी बढ़ गये हैं. शहर हो या गांव कई बार कुछ देर के लिए ही सही बिजली गुल होने का सिलसिला शुरू जारी रहता है. 24 घंटे बिजली की लुकाछिपी देखने को मिल रही है. विद्युत विभाग की माने तो प्रचंड गर्मी और बिजली की बढ़ी खपत के कारण ट्रांसफाॅर्मर पर लोड अधिक बढ़ गया है. बढ़े लोड का नतीजा है कि सफियासराय ग्रिड में लगा पावर ट्रांसफॉर्मर लोड को सहन नहीं कर पा रहा है और वह गर्म हो जाता है. इस कारण उस ट्रांसफॉर्मर को ठंडा करने के लिए उसका लोड कम किया जाता है. अधिकारियों ने बताया कि ज्यादा गर्म होने पर एक से दो घंटे के लिए बिजली काट देते हैं, ताकि सिस्टम न बैठ जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version