14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम पर अलर्ट मोड में रहेगी पुलिस व मेडिकल टीम, जुलूस वाले मार्ग में गुल रहेगी बिजली

जुलूस वाले मार्ग में गुल रहेगी बिजली

तारापुर

तारापुर अनुमंडल सभागार में शनिवार को मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने की. बैठक में जुलूस के पूर्व सफाई, पानी टैंकर, मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस एवं यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी संबंधित विभाग को दी गई.

एसडीओ ने पीएचईडी विभाग को निर्देशित किया कि मुहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के दौरान सफाई के साथ टैंकर को तैयार रखें. ताकि जुलूस के स्थान बदलने पर लोगों को स्नान एवं पीने के पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता को कहा गया कि जुलूस निकलने से पहले अबाध बिजली आपूर्ति हो तथा जुलूस निकलने वाले मार्ग में बिजली काट दी जाए. वहीं नगर पंचायत जुलूस मार्ग में साफ-सफाई रखेंगे, खुले जगह के ढक्कन को दुरुस्त करेंगे, अतिक्रमण हटाएंगे एवं ब्लीचिंग का छिड़काव करायेंगे. जबकि चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सक के साथ मेडिकल टीम व ऐंबुलेंस की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया. यातायात नियंत्रण की जिम्मेवारी पुलिस विभाग की दी गई और क्यूआरटी को अलर्ट मोड में रहने को कहा. अखाड़ा समिति के सदस्यों को हिदायत दी गई कि निर्धारित रूट के साथ ससमय जुलूस निकालेंगे. निशान को उठाते वक्त बिजली के तार पर ध्यान रखेंगे. गाजीपुर एवं लखनपुर के पास विशेष चौकसी रखेंगे. क्षेत्र में मुहर्रम का ताजिया विसर्जन 17 और 18 जुलाई को मध्य रात्रि तक होगी. तारापुर में 17 जुलाई की सुबह ताजिया मिलन एवं अन्य जगहों पर 16 जुलाई को होगा. मौके पर मुख्य पार्षद नीलम देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नितेश कुमार, डाॅ बिन्दु कुमारी, मंटु यादव, मिथिलेश सिंह, अजय झा, चंदर सिंह राकेश, रफीउज्जमा सहित असरगंज, संग्रामपुर के बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, एमओ, पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

—————————————————–

बॉक्स

————————————————-

मुहर्रम पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

फोटो संख्या : 14

फोटो कैप्शन : बैठक करते अधिकारी.

बरियारपुर. आगामी 17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम त्योहार को लेकर शनिवार को बरियारपुर थाना परिसर में सीओ रवीना गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व को भाईचारे के साथ मनाएं एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें. शांति फैलाने वाले अगर कहीं भी दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. जिससे पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके. वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस गस्ती लगातार जारी रहेगी और क्षेत्र में हर स्थिति पर पुलिस की नजर रहेगी. जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजेगा. यदि कहीं भी डीजे बजते हुए पाया जाता है तो वैसे अखाड़ा समिति एवं डीजे संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि 17 एवं 18 जुलाई को ताजिया जुलूस निकाली जायेगी. जबकि घोरघट गनगनिया की ताजिया जुलूस बरियारपुर क्षेत्र तक आती है. इसलिए बरियारपुर में 17 एवं 18 जुलाई को पुलिस की कड़ी नजर बनी रहेगी. मौके पर बीडीओ श्वेता कुमारी, रकीब, मुन्ना खान, पप्पू खान, समाजसेवी चंद्र दिवाकर कुमार, मनोज सिंह, पूर्व मुखिया बमबम सिंह, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें