होली के दिन इमरजेंसी वार्ड के तीनों शिफ्ट में रहेंगे दो-दो चिकित्सक, स्टैंड बाय मोड में एंबुलेंस
होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता तैयारी की गयी है. जिसमें शनिवार को होली को लेकर इमजरजेंसी वार्ड में तीनों शिफ्ट में दो चिकित्सक तैनात रहेंगे. जबकि अस्पताल में स्टैंड बॉय मोड में सभी एंबुलेंस रहेंगे.

मुंगेर. होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता तैयारी की गयी है. जिसमें शनिवार को होली को लेकर इमजरजेंसी वार्ड में तीनों शिफ्ट में दो चिकित्सक तैनात रहेंगे. जबकि अस्पताल में स्टैंड बॉय मोड में सभी एंबुलेंस रहेंगे. इसके अतिरिक्त दो छोटे एंबुलेंस को केवल गर्भवतियों व प्रसुताओं को लाने और ले जाने के लिये रखा गया है.
सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि होली को लेकर 15 मार्च शनिवार को ओपीडी सेवा बंद रहेगी. हलांकि 14 मार्च शुक्रवार से ही जिला नियंत्रण कक्ष में एक एंबुलेंस तैनात रहेगा. जबकि शनिवार को होली के दिन सदर अस्पताल में चार एंबुलेंस स्टैंड बॉय मोड में रहेंगे. साथ ही दो छोटे एंबुलेंस को प्रसव केंद्र में लगाया गया है. जो केवल होली के दौरान गर्भवतियों और प्रसुताओं को लाने तथा ले जाने के लिये होगा. इसके लिये एंबुलेंस का रोस्टर भी बनाया गया है.एक अतिरिक्त चिकित्सक की लगायी है ड्यूटी
होली को लेकर शनिवार को ओपीडी सेवा बंद रहेगी. ऐसे में मरीजों के लिये इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी. जहां रोस्टर के अनुसार तीनों शिफ्ट के चिकित्सकों के साथ एक-एक अतिरिक्त चिकित्सक होंगे. जिसके लिये भी रोस्टर तैयार किया गया है. जबकि संबंधित शिफ्ट में स्वास्थ्यकर्मी अपने समय पर तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि होली के दौरान इमरजेंसी सहित सभी वार्डों में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवा उपलब्ध रखने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है