28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली से चुराकर लाये जा रहे विभिन्न कंपनियों के 94 मोबाइल सहित चोर गिरफ्तार

दिल्ली से चुराकर लाये जा रहे विभिन्न कंपनियों के 94 मोबाइल सहित चोर गिरफ्तार

प्रतिनिधि, जमालपुर.जमालपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट जमालपुर और सीआइडी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट ट्रेन के एक स्लीपर कोच से विभिन्न कंपनियों के 94 मोबाइल के साथ एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए बरामद मोबाइल और गिरफ्तार चोर को रेल थाना जमालपुर के सुपुर्द कर दिया गया.

मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड का चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार चोर राणा बिंद मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड के मुजफ्फरगंज निवासी छतरी बिंद का पुत्र है. इसके खिलाफ रेल थाना जमालपुर में प्राथमिक की दर्ज की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संख्या 2 के बर्थ संख्या 60 और 61 पर चोरी की मोबाइल के साथ चोर आनंद विहार से बरियारपुर जा रहा है. इसके बाद ट्रेन पहुंचते ही बोगी में छापेमारी की गयी. जहां पुलिस को देखते ही राणा बिंद वहां से निकलने लगा. जिसे रोक कर पुलिस द्वारा तलाशी ली गयी. इसमें उसके बैग से विभिन्न कंपनियों के कुल 94 मोबाइल बरामद किये गये. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल की कीमत करीब 15 लाख रुपये है.

विभिन्न कंपनियों के थे मोबाइल

वीवो कंपनी : 25 मोबाइल

ओप्पो कंपनी : 15 मोबाइल

रेडमी कंपनी : 14 मोबाइल

रियलमी कंपनी : 13 मोबाइल

सैमसंग कंपनी : 12 मोबाइल

इंफिनिक्स कंपनी : 3 मोबाइल

पोको कंपनी : 4 मोबाइल

वनप्लस कंपनी : 2 मोबाइल

इंटेल कंपनी : 2 मोबाइल

टेक्नो कंपनी : 2 मोबाइल

एमआई कंपनी : 1 मोबाइल

हुआवेई कंपनी : 1 मोबाइल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें