घर का ताला तोड़ कर चोरों ने की नगदी व जेवरात की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

बिहमा गांव में चोरों ने एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने नगदी, जेवर सहित तीन लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:51 PM

तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा गांव में चोरों ने एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने नगदी, जेवर सहित तीन लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. इस मामले में गृहस्वामी चंदन कुमार यादव ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है कि बिहमा गांव निवासी चंदन कुमार यादव जमालपुर में नौकरी करते हैं और सपरिवार वहीं रहते हैं. बिहमा गांव स्थित अपने घर में कभी कभार आते हैं. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर में लगे ताले को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. रविवार की सुबह जब वह अपने घर बिहमा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है और समान बिखरा पड़ा है. तब उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया और घटना से अवगत कराया. चंदन ने बताया कि चोरों ने घर में रखे 46 हजार रुपये नगद, सोना-चांदी के आभूषण यथा गले का चैन, बाली, झुमका की चोरी कर ली. जिसकी अनुमानित लागत 2.45 लाख है. इस मामले में उन्होंने अज्ञात चोर के विरुद्ध तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. विदित हो कि चोरों ने हाल के दिनों में पूर्व प्राचार्य के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके पुत्र भी बाहर में नौकरी करते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिसिया कार्रवाई नगण्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version