15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली चोरी में जेवरात व दूसरी चोरी में बर्तन तक चुरा ले गये चोर

चोरों के आंतक से कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज कोर्णाक मोड़ निवासी अधिवक्ता दिलीप कुमार शर्मा परेशान है.

मुंगेर. चोरों के आंतक से कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज कोर्णाक मोड़ निवासी अधिवक्ता दिलीप कुमार शर्मा परेशान है. चोरों ने आठ महीने के अंदर दूसरी बार उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पहली चोरी में लाखों रूपये के जेवरात व अन्य सामानों को चोर चुरा ले गये थे और अब दूसरी चोरी में घर का बर्तन तक चुरा ले गये. परेशान अधिवक्ता ने दूसरी बार पुन: कासिम बाजार थाना में चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया है. पीड़ित अधिवक्ता ने कहा कि 12 अगस्त को वो पटना अपनी बेटी के पास अपना और अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए गये थे. 11 सितंबर को मेरे साढ़ू जो मुंगेर में रहते हैं उनके द्वारा मोबाइल पर सूचना दी गयी कि आपके घर में चोरी हो गयी है. 13 सितंबर की शाम वह अपने घर पहुंचा. लेकिन अंधेरा होने के कारण थाना को सूचित नहीं कर सका. क्योंकि चोरों ने उनके घर के बिजली का तार उखाड़ दिया था. जिसके कारण 14 सितंबर को उन्होंने दरवाजा खोला तो घर का सामान बिखरा हुआ था. घर से फ्रीज, कुलर, ट्रंक, स्टील बर्तन, बर्तन स्टैंड, गैस चूल्हा, ड्रेसिंग टेबल, पलंग, चौकी, बिजली का तार, कांच का बर्तन सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग सवा लाख रुपये है.

पहले भी लाखों के जेवरात की हो चुकी है चोरी

31 जनवरी 2024 को चोरों ने दिलीप शर्मा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने उनके बंद घर पर धाबा बोलकर सोने व चांदी के जेवरात, एलईडी टीवी, सीलिंग पंखा, सिलाई मशीन, मिक्सी, इंवर्टर, बैटरा सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी. इसको लेकर पीड़ित अधिवक्ता के बयान पर कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 23/24 दर्ज है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कासिम बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें