मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर ली जा रही है. जिसके तीसरे दिन की परीक्षा मंगलवार को होगी. जिसमें दोनों पालियों में एमआईसी के विषयोां की परीक्षा ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली में एमआईसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी, गणित, कॉमर्स, भूगोल, एचआरएम, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल एआईएच एंड कल्चर, अंग्रेजी, हिंदी, होम साइंस, फिलॉस्फी, गांधी विचार, बंग्ला की परीक्षा ली जायेगी.
आज बंद रहेंगे एमयू मुख्यालय व कॉलेज
मुंगेर. एमयू मुख्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेज सोमवार को सावन के अंतिम सोमवारी तथा रक्षाबंधन को लेकर बंद रहेंगे. इसके लिये एमयू मुख्यालय व कॉलेजों द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. बता दें कि रविवार को सप्ताहिक अवकाश को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहें. जबकि सोमवार को सावन के अंतिम सोमवारी तथा रक्षाबंधन पर्व को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. जिसके बाद 20 अगस्त से विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलेंगे.
22 अगस्त तक पीजी सेमेस्टर-1 के लिये आवेदन की तिथि
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये आवेदन की तिथि को 22 अगस्त तक विस्तारित कर दिया गया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि 20 पीजी विभागों तथा 6 पीजी सेंटर में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 22 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर 700 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करते हुए आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर मैरिट लिस्ट जारी की जायेगी.
कल से पीजी सेमेस्टर-4 स्क्रूटनी के लिये आवेदन
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 का रिजल्ट बीते दिनों जारी कर दिया गया है. वहीं इसमें अपने रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिये विश्वविद्यालय द्वारा 20 अगस्त से स्क्रूटनी को लेकर आवेदन मांगा गया है. जिसमें विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिये 25 अगस्त का समय दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-4 में अपने रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी 20 से 25 अगस्त के बीच स्क्रूटनी को लेकर आवेदन कर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये आवेदन कर सकते हैं. जबकि प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
21 अगस्त से पीएचडी के लिये भराया जायेगा परीक्षा फॉर्म
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने पीएचडी 2023 के रिसर्च मैथोलॉजी कोर्स के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 21 अगस्त से भराया जायेगा. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पीएचडी 2023 के विद्यार्थी 21 से 28 अगस्त के बीच बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. जबकि 29 से 30 अगस्त के बीच 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित विभाग में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा.
26 अगस्त तक एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट के लिये नामांकन की प्रक्रिया 16 अगस्त से आरंभ कर दी गयी है. डीएसडब्लू सह नामांकन समिति पदाधिकारी डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के लिये पहली मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिये नामांकन की प्रक्रिया 16 अगस्त से आरंभ कर दी गयी है. जिसके लिये 26 अगस्त तक का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थी उक्त अवधि में संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराते हुये नामांकन ले सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थी महाविद्यालय से संपर्क करेंगे. जबकि निर्धारित तिथि के बाद प्रवेश के लिये किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जायेगा. नामांकन के समय विद्यार्थियों को 18,320 रुपये का नामांकन शुल्क जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है