Munger news : जमालपुर से क्यूल तक इकोनामिक कॉरिडोर के अंतर्गत बिछेगी तीसरी व चौथी रेल लाइन

आने वाले दिनों में पूर्व रेलवे मालदा रेल मंडल के अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर कई सारे परिवर्तन देखने को मिलेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:43 PM

जमालपुर. एक तरफ भागलपुर से जमालपुर के बीच तीसरी रेलवे लाइन की रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गयी. वहीं दूसरी तरफ धनौरी से बंशीपुर तक वाई लेग निर्माण के लिए सर्वे का काम पूरा किया जा रहा है. इस दौरान एक अन्य सर्वे की बात भी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि जमालपुर से क्यूल तक तीसरी व चौथी रेल लाइन के लिए भी सर्वे किया जायेगा. जो अबतक आरंभ नहीं हो पाया है. बताया गया कि इकोनामिक कॉरिडोर के अंतर्गत जमालपुर से क्यूल के बीच तीसरी और चौथी रेल पटरी बिछाई जायेगी.

जानकारी में बताया गया कि आने वाले दिनों में पूर्व रेलवे मालदा रेल मंडल के अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर कई सारे परिवर्तन देखने को मिलेंगे. एक तो आजादी के बाद से अब तक जमालपुर स्टेशन में जहां मात्र तीन ही प्लेटफार्म है. उसकी संख्या बढ़कर पांच की जायेगी. वहीं भागलपुर से जमालपुर होते हुए क्यूल तक चार रेल पटरी चालू की जायेगी. वर्तमान में इस रेल खंड पर दो ही रेल पटरी है. तीसरी और चौथी रेलवे लाइन के निर्माण की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता की सूची में रखी गयी है. जानकारी में बताया गया है कि जिस प्रकार जमालपुर में वाई लेग का निर्माण किया गया है और ट्रेनों को बगैर जमालपुर पहुंचे ही मुंगेर की ओर मोड़ दिया जाता है. उसी प्रकार क्यूल साइड में भी वाई लेग का भी निर्माण किया जाएगा और ट्रेनों को बगैर क्यूल पहुंचे ही हावड़ा जाने वाली मेन लाइन से जोड़ दिया जायेगा. अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि इस वाई लेग का निर्माण पहले रामपुर होल्ट से महेश लेट स्टेशन तक किया जाना था, परंतु अंतिम निर्णय के बाद यह वाई लेग धनौरी से बंशीपुर के बीच बनाया जायेगा. जमालपुर से किऊल के बीच जो तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाई जायेगी. उसका कनेक्शन भी धनौरी से बंशीपुर के बीच बनने वाली वाई लेग से किया जायेगा, ताकि इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेन को डायरेक्ट हावड़ा की ओर मोड़ा जा सके. वर्तमान में जमालपुर से मेन लाइन में ट्रेन को भेजने के लिए क्यूल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंजन चेंज किया जाता है. नये वाई लेग के निर्माण से यह समस्या समाप्त हो जायेगी. दूसरी तरफ भागलपुर से जमालपुर तक तीसरी पटरी बिछाने की स्वीकृति मिल चुकी है और चौथी पटरी भी बिछाने के लिए रेलवे तैयार है, क्योंकि जमालपुर से रतनपुर के बीच बनने वाली सुरंग में दोनों पटरी के क्रॉस करने की योजना बनाई गयी है. ऐसे में जमालपुर से क्यूल के बीच तीसरी व चौथी रेल लाइन का सर्वे कार्य पूरा करने के बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालक सुगम रूप से होने लगेगा. साथ ही यात्री ट्रेनों के अतिरिक्त गुड्स ट्रेनों के परिचालन के मध्य किसी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी.

कहते हैं अधिकारी

उप मुख्य अभियंता (निर्माण) हेमंत कुमार ने बताया कि जमालपुर से क्यूल के बीच तीसरी व चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य होगा. सर्वे कार्य के उपरांत डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version