23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर और रतनपुर स्टेशनों के बीच बनेगी तीसरी रेल सुरंग

तीसरी रेल सुरंग भागलपुर और जमालपुर के बीच प्रस्तावित तीसरी रेलवे लाइन को लेकर तैयार की जायेगी

प्रतिनिधि, जमालपुर. पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन अंतर्गत साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल सुरंग का निर्माण कराया जायेगा. तीसरी रेल सुरंग भागलपुर और जमालपुर के बीच प्रस्तावित तीसरी रेलवे लाइन को लेकर तैयार की जायेगी. जिसका सर्वे कार्य करीब पूरा हो चुका है. जानकारी में बताया गया है कि भागलपुर से जमालपुर के लिए तीसरी रेल लाइन बिछाया जाना है. यह तीसरी रेल लाइन गुड्स ट्रेनों के परिचालन के लिए उपयोगी साबित होगा. ऐसे में गुड्स ट्रेनों का परिचालन प्रभावित न हो इसके लिए जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल सुरंग का निर्माण कराया जायेगा. तीसरी रेल लाइन का सर्वे कार्य मिनिस्ट्री आफ रेलवे द्वारा चयनित एजेंसी रायटर्स द्वारा किया गया है. जिसमें तीसरी रेल सुरंग का भी जिक्र किया गया है. प्रोजेक्ट का डीपीआर निर्माणाधीन है. इसके बाद निर्माण प्रक्रिया आरंभ होगी. तीसरी रेल लाइन से होंगे असीम फायदे बताया जाता है कि जमालपुर और भागलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने से यात्री ट्रेनों का मालगाड़ी के कारण परिचालन में विलंब की संभावना बिल्कुल नगण्य हो जायेगी. वर्तमान में एक ही रेल पटरी पर यात्री और गुड्स ट्रेनों को चलाया जाता है. तीसरी नई रेल लाइन फ्रेट कॉरिडोर की तैयारी है इस तीसरी रेल लाइन के बिछ जाने से अप व डाउन दोनों दिशाओं से गुड्स ट्रेनों का परिचालन संभव हो पायेगा. इससे यात्री ट्रेनों का परिचालन भी सुगम होगा. वही गुड्स ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होने से रेलवे को राजस्व में भारी वृद्धि होगी. बताया गया कि तीसरी रेल लाइन के लिए रेलवे के पास पहले से ही पर्याप्त मात्रा में जमीन उपलब्ध है. इस तीसरी रेल लाइन के बिछ जाने से जमालपुर भागलपुर क्षेत्र को आर्थिक गति मिलेगी, क्योंकि गुड्स ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी होने से इस क्षेत्र में लोडिंग अनलोडिंग का कार्य अपेक्षाकृत अधिक बढ़ जायेगा और इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी. माना जाता है कि वर्तमान में आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए रेलवे में वित्तीय संकट नहीं है और इस कारण यह प्रोजेक्ट अपेक्षाकृत अधिक जल्द पूरा कर लिया जायेगा. कहते हैं अधिकारी रेलवे के उपमुख्य अभियंता (निर्माण) हेमंत कुमार ने कहा कि जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरा रेल सुरंग का निर्माण कराया जायेगा. भागलपुर-जमालपुर तीसरी रेलवे लाइन को लेकर इस तीसरी रेल सुरंग का निर्माण कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें