संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के सुपौर जमुआ गांव के बहियार में बुधवार की दोपहर अगलगी की घटना घटी. इस घटना में लगभग 30 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों द्वारा कृषि फीडर के खेत में लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार को कृषि कार्य के लिए खेत में लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से वहां मौजूद सूखी झाड़ियों में आग लग गयी. खेत में मौजूद कुछ किसान इसे छोटी आग समझकर बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तेज पछुआ हवा और खेतों में सूखी फसल की वजह से कुछ ही क्षण में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खेतों में लगी गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी. आनन फानन में ललन सिंह ने इसकी सूचना संग्रामपुर थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप एवं स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह को दी. इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जबतक आग पर काबू पाया गया, तब तक 30 बीघा जमीन में लगी गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो गयी. इस संबंध में अंचलाधिकारी निशीथ नंदन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ितों से मिलकर उन्हें नियमानुकूल सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.
तीस बीघे में लगे गेहूं की फसल जली
ट्रांसफॉर्मर की निकली चिंगारी से हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement