23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News : स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चला अभियान

प्रतिनिधि, मुंगेर संग्रहालय के सभागार में बुधवार को सम्मान समारोह सह स्वच्छ भारत दिवस उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विधायक प्रणव कुमार, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिलाधिकारी एवं विधायक द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुंगेर जिले के सभी प्रखंडों से कुल 9 मुखिया, 9 स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं 9 स्वच्छता कर्मी तथा प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन प्रखंड विकास पदाधिकारी धरहरा, जमालपुर, टेटियाबंबर, तीन प्रखंड समन्वयक एलएसबीए संग्रामपुर, धरहरा एवं खड़गपुर तथा दो कार्यपालक सहायक, टेटियाबंबर एवं बरियारपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला समन्वयक एलएसबीए सुजीत कुमार, जिला सलाहकार नीतीश कुमार एवं असीम आनंद, जिला परियोजना पदाधिकारी शालीग्राम प्रसाद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें