28 क्रेडिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही सीबीसीए स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकन के लिये होंगे पात्र

अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी ही फोर ईयर यूजी डिग्री ऑनर्स विद रिसर्च के पात्र होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:43 PM
an image

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय में साल 2023 से ही च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स आरंभ हो चुका है. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा सीबीसीएस के पहले सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा पूर्ण कर चुका है. जबकि सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन भी ले चुका है, हलांकि अब भी विद्यार्थियों में इस चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन को लेकर कई प्रकार की जानकारी नहीं हैं. ऐसे में सेमेस्टर-2 के बाद केवल वहीं विद्यार्थी सेमेस्टर-3 में नामांकन के लिए पात्र होंगे. जो दो सेमेस्टर में कुल 28 क्रेडिट हासिल करेंगे. जबकि 6 सेमेस्टर के बाद अंतिम साल में नामांकन के लिए केवल 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी ही फोर ईयर यूजी डिग्री ऑनर्स विद रिसर्च के पात्र होंगे.

नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि सीबीसीएस सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 का रिजल्ट आने के बाद ही सेमेस्टर-3 के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी, क्योंकि नियमानुसार दो सेमेस्टर में कुल 28 क्रेडिट हासिल करने वाले विद्यार्थी ही सेमेस्टर-3 में नामांकन के पात्र होंगे. उन्होंने बताया कि सीबीसीएस के गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक सेमेस्टर में होने वाले विषयों जैसे मेजर, माइनर व अतिरिक्त विषयों के लिये अलग-अलग क्रेडिट निर्धारित हैं. जिसके अनुसार निर्धारित क्रेडिट हासिल करने वाले विद्यार्थी ही दो सेमेस्टर के बाद तीसरे सेमेस्टर के लिए पात्र होंगे.

अलग-अलग साल के लिए अलग-अलग क्रेडिट

उन्होंने बताया कि जहां पहले दो सेमेस्टर में 28 क्रेडिट हासिल करने वाले विद्यार्थी ही तीसरे और चौथे सेमेस्टर में नामांकन के लिए पात्र होंगे. वहीं चौथे सेमेस्टर के बाद लगभग 60 क्रेडिट हासिल करने वाले विद्यार्थी ही पांचवे और छठे सेमेस्टर में नामांकन के लिए पात्र होंगे. हलांकि इसके बाद विद्यार्थी ऑनर्स की उपाधि के साथ अपनी पढ़ाई छोड़ सकते हैं, लेकिन इसके बाद सातवें और आठवें सेमेस्टर में नामांकन के लिए केवल वहीं विद्यार्थी पात्र होंगे. जो 6 सेमेस्टर में कुल 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करेंगे. केवल ऐसे विद्यार्थी ही फोर ईयर यूजी डिग्री ऑनर्स विद रिसर्च के लिए पात्र होंगे. जिससे पीजी के लिए केवल एक साल की पढ़ाई ही करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version