मिनी गन फैक्ट्री मामले में फरार व कार्य में बाधा डालने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
पटना एसटीएफ व असरगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात आशा जोरारी गांव में मो. मेराज के घर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था और एक कट्टा व तीन कारतूस भी बरामद किया था.
असरगंज. पटना एसटीएफ व असरगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात आशा जोरारी गांव में मो. मेराज के घर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था और एक कट्टा व तीन कारतूस भी बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ की जा रही है. असरगंज थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि घटना के प्राथमिकी अभियुक्त आशा जोरारी निवासी मो मेराज की पत्नी जूही खातून, छोटू उर्फ गोरकु व अप्राथमिकी अभियुक्त किताब उल को गिरफ्तार किया गया, जबकि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि आशा जोरारी निवासी मेराज के घर पटना एसटीएफ व असरगंज थाना पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. वहां से पुलिस ने एक कट्टा, तीन कारतूस व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये थे. इस मामले में पुलिस ने मो मेराज को हिरासत में लिया था, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मेराज को पुलिस से छुड़ा लिया था. तब एसआइ नेहा कुमारी के बयान पर सात नामजद व 30 अज्ञात के विरुद्ध असरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है