14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

280 मिलीग्राम स्मैक के साथ ड्रग्स पेडलर सहित तीन गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को एक बार फिर ड्रग्स कारोबार का उद्भेदन करते हुए 280 मिली ग्राम स्मैक बरामद किया और दो खरीदार को गिरफ्तार किया.

मुंगेर. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को एक बार फिर ड्रग्स कारोबार का उद्भेदन करते हुए 280 मिली ग्राम स्मैक बरामद किया और दो खरीदार को गिरफ्तार किया. वहीं लालदरवाजा से ड्रग्स पेडलर को भी गिरफ्तार किया गया. जिसके घर से बिक्री का 15 हजार नगद, स्मैक, वेट मशीन और पेपर फॉयल बरामद किया गया. तीनों के खिलाफ कोतवाली थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जिन लोगों को जेल भेजा गया है उसमें एक बिजली विभाग का कर्मचारी है तो एक रेल कारखाना का कर्मी है. एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि कुछ लोग लालदरवजा निवासी गोविंदा यादव से मादक पदार्थ की खरीद कर मोटर साइकिल से किला के दक्षिणी द्वार की तरफ जा रहा है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को देख कर रोका गया. जिसमें एक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा गांव निवासी स्व. कौशल किशोर सिंह का पुत्र एकलव्य कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी स्व. सुरेंद्र कुमार का पुत्र शुभम कुमार था. तालाशी ली गयी तो दोनों के पास से 13 पुड़िया मादक पदार्थ बरामद हुआ. जिसका वजन 20 मिली ग्राम था. दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वह लालदरवाजा निवासी गोविंदा यादव से मादक पदार्थ खरीद कर सेवन के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरवाज निवासी गोविंदा यादव को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. तालाशी के क्रम में उसके बेड के नीचे से पुलिस ने एक पुड़िया मादक पदार्थ जब्त किया. जबकि वेट मशीन, एक बंडल पेपर फॉयल एवं 15 हजार नगद बरामद किया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस छापेमारी में तीन मोबाइल एवं एक मोटर साइकिल भी जब्त किया है. मोबाइल का सीडीआर निकाल कर यह पता लागाया जायेगा कि इस कारोबार में कौन-कौन संलिप्त है. उन्होंने बताया कि गोविंदा यादव ही मादक पदार्थ को बेचने का काम करता है. जो बिजली विभाग का कर्मचारी है. जबकि शुभम कुमार जमालपुर रेल कारखाने का कर्मी है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ के बाद मिले इनपुट पर काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें