20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी व विदेशी शराब के साथ महिला सहित तीन गिरफ्तार

तीनों गिरफ्तार शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

बरियारपुर – प्रखंड थाना पुलिस ने गुरुवार को विजयनगर गांव से अंग्रेजी एवं देसी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर विजयनगर गांव में छापेमारी की गयी. जहां विजयनगर निवासी स्व. भोला मंडल की पत्नी मंजू देवी एवं उसके पुत्र राजेश मंडल तथा राहुल कुमार को अंग्रेजी शराब एवं महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से इंपीरियल ब्लू 750 एमएल के 10 बोतल सहित कुल अंग्रेजी शराब 7 लीटर 500 एमएल तथा तीन गैलन में देसी महुआ शराब का 120 लीटर एवं दो बोरे में 100 किलो महुआ तथा शराब बनाने में उपयोग होने वाले अमोनिया 1 किलो का 45 पॉकेट बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि तीनों गिरफ्तार शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

किसान चौपाल में दी गयी जानकारी

असरगंज – प्रखंड के रहमतपुर एवं सजुआ पंचायत में गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जहां कृषि विभाग के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राम भारती, सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रणव कुमार, कृषि समन्वयक दयानंद चौधरी ने किसानों को कृषि संबंधित जानकारी दी. जिसमें मिट्टी जांच, कृषि यंत्रीकरण, जैविक खेती के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि रवि फसल को लेकर अनुदानित दर पर बीज वितरण किया जा रहा है . साथ किसानों को खेत में पराली नहीं जलाने की अपील की गई. किसान सलाहकार पंकज कुमार एवं विश्वजीत कुमार ने किसानों से अनुदानित दर पर गेहूं और मसूर के बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की बात कही.

मारपीट व छेड़खानी को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी

तारापुर – प्रखंड थाना क्षेत्र के लौना गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने अपने ही गांव के शेखर, अनोज, सनोज के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने तथा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर युवती द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अपने आवेदन में युवती ने कहा है कि उसके परिवार के लोग धान काटने के लिए खेत पर गए थे. वह घर में अकेली थी. इस दौरान तीनों उसके घर में घुस गये और उसके साथ मारपीट करते हुये छेड़छाड़ करने लगे. वहीं उसके चिल्लाने पर उसके पिता घर आये तो उनलोगों ने उसे भी चाकू से घायल कर दिया. जबकि घर का कई सामान लेकर चले गये. तारापुर थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें