स्नातक सेमेस्टर-2 परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थी निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा शुक्रवार से 23 केंद्रों पर आरंभ की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 6:42 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा शुक्रवार से 23 केंद्रों पर आरंभ की गयी. पहले दिन दो पालियों में परीक्षा ली गयी. वहीं पहले दिन की परीक्षा के दौरान 3 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 के पहले दिन एमजेसी के विषयों की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी, गणित, कॉमर्स, भूगोल की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 4,492 परीक्षार्थियों में 4,377 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 115 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं पहली पाली के दौरान बीआरएम कॉलेज, मुंगेर तथा कोशी कॉलेज, खगड़िया से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय एआइएच एंड कल्चर, बंग्ला, अंग्रेजी, होम साइंस, हिंदी, फिलॉस्फी, गांधी विचार की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 7,514 परीक्षार्थियों में 7,362 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 152 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान बीआरएम कॉलेज, मुंगेर से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर अब 17 अगस्त शनिवार को दूसरे दिन की परीक्षा होगी. जिसमें पहली पाली में एमजेसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, आईआरपीएम, पाली, संगीत, सोसोलॉजी, उर्दू की परीक्षा ली जायेगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषय पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, रूरल इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिक्स, संस्कृत की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version