राजद प्रत्याशी सहित तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन

मुंगेर संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने नामांकन भरा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:38 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. 28 मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मंगलवार को राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता सहित तीन प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के समक्ष दाखिल किया. नामांकन के बाद समाहरणालय से बाहर निकलने पर समर्थकों ने प्रत्याशियों को फूलमाला से लाद दिया और जिंदाबाद के नारे लगाये. इधर, नामांकन को लेकर किला परिसर में दिनभर गहमा-गहमी बनी रही. मुंगेर संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने नामांकन भरा. नामांकन दाखिल करने से पूर्व उन्होंने प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान पहुंच कर माता चंडी के पिंडी पर मत्था टेका. इसके बाद वे सफियासराय नौलक्खा दुर्गा मंदिर पहुंची. जहां से उनका नामांकन जुलूस निकला. इसमें बड़ी संख्या में राजद, कांग्रेस व वाम सहित इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के नेता व समर्थकों ने भाग लिया. नामांकन जुलूस नौलक्खा से निकल कर किला परिसर पहुचा. खुली जीप पर प्रत्याशी पति अशोक महतो व राजद व अन्य महागठबंधन दलों के नेता सवार थे. समाहरणालय पहुंच कर कुमारी अनिता ने मुंगेर लोक सभा के निर्वाची पदाधिकारी अवनीश कुमार के समक्ष चार सेट में अपना नामांकन किया. मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन. मंगलवार को जिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. उसमें राजद से जहां कुमारी अनिता ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी ( डेमोक्रेटिक ) से कुलदीप यादव ने एक सेट और शीतल प्रसाद से श्याम नंदन प्रसाद ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इन तीन उम्मीदवारों के नामांकन के साथ ही मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन कराने वालों की संख्या कुल 6 हो गयी है. इससे पूर्व राजग गठबंधन के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, एसयूसीआइ से रविंद्र मंडल व स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार ने नामांकन कराया था. अब नामांकन में मात्र दो दिन शेष बचा है. जो 25 अप्रैल के अपराह्न 3 बजे समाप्त हो जायेगा. माना जा रहा है कि शेष बचे दो दिनों में तीन से चार प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version