हृदय रोग पीड़ित तीन बच्चों को जांच के लिये भेजा गया आइजीआइसी पटना

हृदय रोग से पीड़ित जिले के तीन बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जांच के लिये इंदिरा गांधी हृदय संस्थान पटना भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 6:30 PM

मुंगेर. राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना कार्यक्रम (आरबीएचके) के तहत हृदय रोग से पीड़ित जिले के तीन बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जांच के लिये इंदिरा गांधी हृदय संस्थान पटना भेजा गया. जहां से सभी प्रकार की जांच होने के बाद आरबीएचके द्वारा तीनों बच्चों को इलाज के लिये गुजरात भेजा जायेगा. सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि आरबीएचके की टीम द्वारा लगातार जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों का सर्वे किया जा रहा है. जिसमें हृदय रोग से पीड़ित तीन चिन्हित बच्चों को जांच के लिये आइजीआइसी पटना भेजा गया है. जहां इको सहित अन्य जांच के बाद बच्चों को इलाज के लिये गुजरात के अहमदाबाद भेजा जायेगा. जिसमें बच्चों और उनके पिता व माता के आने-जाने सहित रहने, खाने व इलाज का खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा. जिन बच्चों को भेजा गया उसमें संदलपुर निवासी सोनू यादव के पांच वर्षीय पुत्र आशीष कुमार, तारापुर, धोबई निवासी संजीव कुमार के नौ वर्षीय पुत्र साहिल राज तथा असरगंज निवासी रवि कुमार के 16 वर्षीय पुत्र ईशान कुमार शामिल हैं. जांच के बाद बच्चों को रिर्पोट के आधार पर इलाज के लिये अहमदाबाद भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version