तारापुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, तारापुर के कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने शनिवार को विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान तीन उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. जिनके विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कनीय अभियंता ने बताया कि धर्मराय गांव में सुभीत लाल राजहंस के आवासीय परिसर की जांच की गयी. जहां पाया गया कि इनके घर का विद्युत कनेक्शन विद्युत बकाया रहने के कारण काट दी गई थी. बावजूद मीटर के अंदर वाले मुख्य सर्विस तार को बाईपास कर बिजली चोरी कर रहा था. उन्होंने विभाग को 31,370 रुपया राजस्व की हानि पहुंचाई. वहीं मोहनगंज में सहदेव पासवान के आवासीय परिसर की जांच की गई तो यहां भी वही स्थिति पायी गयी. इन्होंने विभाग को 12,332 रुपया का क्षति पहुंचाई. जबकि धोबई गांव के रामविलास यादव के घर पर जांच की गई तो यहां भी विद्युत चोरी का मामला सामने आया. इन्होंने 31,443 रुपए की हानि पहुंचाई. जांच के क्रम में उपभोक्ताओं ने चोरी में प्रयुक्त किये गये विद्युत तार को काटने नहीं दिया. इसलिए उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत चोरी एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में तारापुर थाना में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इधर विद्युत विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से विद्युत चोरी कर विद्युत उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा.
तारापुर, असरगंज व संग्रामपुर फीडर में आज सुबह 11 से दो बजे तक गुल रहेगी बिजली
तारापुर. विद्युत शक्ति उपकेंद्र, तारापुर अंतर्गत तारापुर, असरगंज व बेलहर क्षेत्र के विद्युत फीडर में रविवार को दिन के 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस संबंध में उपकेंद्र के सहायक कार्यपालक अभियंता शिवेश कुमार ने बताया कि शीतकालीन रखरखाव को लेकर रविवार को ग्रिड में 132 केवी का मेंटनेंस कार्य किया जायेगा. इसलिए मेंटेनेंस अवधि तक तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि इस अवधि से पूर्व अपने जरूरी कामकाज को निपटा लें. अन्यथा इस अवधि में बिजली नहीं रहने पर परेशानी हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है