बरियारपुर. अपराध की साजिश रच रहे तीन अपराधियों को बरियारपुर पुलिस ने विजयनगर ईंट-भट्ठे के समीप से गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि विजयनगर के समीप ईंट-भट्ठा पर रविवार की देर रात तीन अपराधी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे हुए हैं. इसी सूचना पर ईंट-भट्ठा के समीप छापेमारी कर बासुकी मंडल के पुत्र बादल कुमार उर्फ कल्लू, अशोक मंडल के पुत्र मिट्ठू कुमार व बटेश्वर मंडल के पुत्र छोटू कुमार उर्फ अमर कुमार को गिरफ्तार किया गया. दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी लेने पर कल्लू के पॉकेट से एक कारतूस बरामद हुआा. जबकि मिट्ठू की कमर से एक कट्टा बरामद किया गया. मामले में गिरफ्तार तीनों अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर न्यायालय भेज दिया गया. वहीं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी में एसआइ रविंद्र कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे. इधर अपराधियों ने कबूल किया कि 24 अप्रैल की रात में भी पांच की संख्या में विजयनगर चौक के समीप एनएच से गुजरने वाले वाहन चालकों से मारपीट एवं छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद किसी भी वाहन चालक ने इसकी सूचना नहीं दी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना उपलब्ध करायी गयी थी.
20 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार: मुंगेर/टेटियाबंबर.
थाना पुलिस ने तिलकारी गांव के बाहर खेत से 20 लीटर देसी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तिलकारी गांव में छापेमारी की, जहां से 20 लीटर देसी शराब बरामद की गयी, जबकि इस दौरान शराब तस्कर सुभाष मंडल फरार होने में सफल रहा. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पुलिस ने शराब पी रहे जगतपुर गांव के मृत्युंजय कुमार सिंह को नशे की हालत में गिरफ्तार किया, कार्रवाई के दौरान कई शराबी फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है