21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथिक आश्रम में तीन दिवसीय भागवत कथा प्रारंभ

भक्ति दो प्रकार की होती है

असरगंज स्वामी सुबोधानंद जी ने कहा है कि संत स्वभाव से ही परोपकारी और प्राणी मात्र के हितैषी होते हैं. वे प्राणिमात्र के कल्याण में तत्पर रहते हैं. वे शुक्रवार को असरगंज नागा निरंकारी संत पथिक आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय कथा का शुभारंभ करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संत स्वप्न में भी किसी का बुरा नहीं सोचते हैं. संत तो अपना अपमान, तिरस्कार सहकर भी दुष्टजनों को समझाने का पूर्ण प्रयत्न करते हैं. उदाहरण स्वरूप विभीषण जी भरे दरबार में रावण की लात खाकर एवं कठोर वचन सुनकर भी रावण को कल्याणकारी बातें सुनाते हैं. विदुर जी और भीष्म पितामह के बारंबार अपमान व तिरस्कार करते रहने पर भी दुर्योधन को कर्तव्य धर्म का उपदेश सुनाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि भक्ति दो प्रकार की होती है. साधन रूपी भक्ति और प्रेमा भक्ति. प्रेमा भक्ति का मतलब है भगवान के चरणों में अनन्य प्रेम प्रकट हो जाना. साधन भक्ति का अभ्यास करते-करते हृदय में भगवान के प्रति प्रेम प्रकट हो जाता है. फिर भगवान का साक्षात दर्शन हो जाता है और भगवत की प्राप्ति हो जाती है. मौके पर हरिद्वार के रंजीत बाबा, शंकर बाबा, मन्नू साह, रामेश्वर साह, कार्तिक साह, डॉ महेश, सीताराम मंडल सहित महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें