प्रतिनिधि, मुंगेर. मुस्लिम समुदाय का तीन दिवसीय चेहल्लुम पर्व रविवार की शाम से प्रारंभ हो जायेगा. इस मौके पर शहर के 24 स्थानों से अखाड़ा के साथ ताजिया जुलूस व झांकी निकाली जायेगी. इधर चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. जगह-जगह दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. जबकि शनिवार की शाम शहर में वाहनों से अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला.
आज शाम निकलेगा अखाड़ा जुलूस, 27 अगस्त को पहलाम
मुस्लिम समुदाय का चेहल्लुम पर्व 25 व 26 अगस्त को मनाया जायेगा. जबकि 27 अगस्त की सुबह पहलाम किया जायेगा. चेहल्लुम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरी तैयारी कर रखी है. जबकि केंद्रीय पहलाम कमेटि की ओर से मुर्गियाचक में भव्य मंच का निर्माण कराया गया है. ताजिया जुलूस में एक से बढ़ कर एक झांकी निकाली जायेगी. शहर के 24 स्थानों मुर्गियाचक, दिलावरपुर, पूरबसराय, नयागांव, कौड़ा मैदान, हजरतगंज बाड़ा, घसियार मुहल्ला, तोपखाना बाजार, गुलजार पोखर, मुबारकचक, चकासिम, हाजीसुभान, मिन्नतनगर, बेलन बाजार, बेटवन बाजार, शाहजुबैर रोड, बड़ी बाजार सहित अन्य स्थानों से एक पर एक ताजिया और झांकी निकाला जायेगा. अखाड़ा 25 अगस्त की रात में मुर्गियाचक चोबटिया पर जमा होगा. जहां पर अखाड़ा में शामिल कलाकार हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन करेंगे. जबकि 26 अगस्त की शाम उसी चौबटिया पर जमा होकर खिलाड़ी अपना करतब दिखायेंगे. केंद्रीय पहलाम कमेटी द्वारा अच्छे प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया जायेगा. जबकि 27 अगस्त की सुबह में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पटना रोड स्थित कर्बला में पहलाम किया जायेगा.
सुरक्षा का पुख्ता इंजाम, ड्रोन से होगी निगरानी
चेहल्लुम पर्व को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदर अनुमंडल के 120 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. जिसमें शहर के 95 स्थान शामिल है. इसके अलावे स्थाई नियंत्रण कक्ष के अलावे 8 अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाये गये है. जो एक नंबर ट्रैफिक, बाटा मोड़, पंडित दीन दयाल चौक, नीलम चौक, मुर्गियाचक, कौड़ा मैदान, चुआबाग व करबला शामिल है. जहां पर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद रहेंगे. इन अस्थाई नियंत्रण कक्ष में वीडियो ग्राफर की तैनाती की गयी. जबकि ड्रोन से जुलूस की निगरानी की जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर में 24 स्थानों से अखाड़ा निकलेगा. सभी अखाड़ा के साथ दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है.
———
सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर की मंदिरों का किया गया बेरिकेड
मुंगेर.
चेहल्लुम पर्व पर असामाजिक तत्व किसी प्रकार की हरकत कर शहर में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न कर सके, इसे लेकर प्रशासनिक आदेश पर शहर के दर्जनों मंदिरों को बेरिकेड किया गया है. इस कारण शनिवार को पूजा-पाठ करने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया गया कि 25 व 26 की शाम चेहल्लुम पर्व पर अखाड़ा के साथ ताजिया जुलूस व झांकी निकाली जायेगी. देर रात तक यह कार्यक्रम चलता है. इस दौरान असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा किसी प्रकार का उपद्रव फैलाकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का प्रयास को देखते हुए शहर के दर्जनों मंदिरों को बांस-बल्लों से बेरिकेडिंग कर दी गयी है. शहर के पीएनबी चौक पर शिव मंदिर, भगत सिंह चौक पर शनि महाराज की मंदिर, मकससपुर तीनबटिया स्थित मंदिर, गोला रोड स्थित बजरंगबली की मंदिर को बांस-बल्ला से घेरा गया है. जिसके कारण शनिवार को इन मंदिरों में पूजा-अर्चना करने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना है. इतना ही नहीं अधिकांश महिलाएं मंदिर के अंदर नहीं जा सकी और बाहर से ही उनको पूजा-पाठ व आरती करनी पड़ी. इस कारण श्रद्धालुओं में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है