इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन विद्यार्थियों का इंटर्नशीप के लिये हुआ चयन

टाटा स्टील मैं काम करने का मौका मिलेगा

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 5:36 PM

मुंगेर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय मुंगेर के असैनिक अभियंत्रण विभाग के सेमेस्टर-7 के तीन छात्र-छात्राओं का चयन इंटर्नशीप के लिये टापा स्टील कंपनी में हुआ है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक कुमार ने बताया कि महाविद्याल के विद्यार्थी नितिन रंजन, स्नेहा भारती एवं प्रीतम कुमार को टाटा स्टील जैसे बहुत प्रतिष्ठ स्टील कंपनी में इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ है. उन्हें न सिर्फ दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माताओं कंपनी में एक टाटा स्टील मैं काम करने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्हें 6000 अनुदान भी प्रधान मंत्री इंटेंशिप योजना के तहत मिलेंगे. उन्होंने बताा कि इंटर्नशिप न सिर्फ छात्रों के कौशल और पेशेवर नेटवर्क को मजबूत बनाता है, बल्कि इससे करियर संभावनाओं में वृद्धि होती है. संस्थान के इंटर्नशिप नोडल पदाधिकारी महेश कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत प्रत्येक इंटर्न को 5,000 रुपये मासिक सहायता मिलेगी. कंपनी 500 रुपये का भुगतान करेगी और सरकार 4,500 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजेगी. इसके अतिरिक्त 6,000 रुपये की एक बार की राशि दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version