स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा के चौथे दिन कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थी निष्कासित

स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा के चौथे दिन कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थी निष्कासित

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:23 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 28 केंद्रों पर सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा के तहत सोमवार को दोनों पालियों में कुल 20,818 परीक्षार्थियों में 20,252 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 566 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं चौथे दिन की परीक्षा के दौरान तीन परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डा. अमर कुमार ने बताया कि सोमवार को पहली पाली में ग्रुप सी में शामिल इतिहास, आईआरपीएम, पाली, संगीत विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 13,390 परीक्षार्थियों में 12,969 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 421 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली की परीक्षा के दौरान कोशी कॉलेज, खगड़िया तथा आरएस कॉलेज, तारापुर से एक-एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप डी में शामिल पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोसोलॉजी, उर्दू की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 7,428 परीक्षार्थियों में 7,283 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान भी जेआरएस कॉलेज, जमालपुर से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर अब मंगलवार को पांचवे दिन की परीक्षा होगी. जिसमें पहली पाली में एमडीसी विषयों के ग्रुप ए में शामिल हिंदी, बंगला, एआईएच, गांधी विचार, संगीत विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमडीसी विषयों के ग्रुप बी में शामिल इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, होम साइंस, आईआरपीएम, पाली, फिलॉस्फी की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version