कार्रवाई . 12 किलो गांजा के साथ दो सहोदर भाई सहित तीन गिरफ्तार

श्रीकृष्ण सेतु पर स्थित पुलिस पिकेट के समीप रविवार की देर शाम मुफस्सिल थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा से 12 किलो 132 ग्राम गांजा जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 11:51 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. श्रीकृष्ण सेतु पर स्थित पुलिस पिकेट के समीप रविवार की देर शाम मुफस्सिल थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा से 12 किलो 132 ग्राम गांजा जब्त किया. जबकि ई-रिक्शा चालक सहित बाइक सवार दो सहोदर भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गांजा खगड़िया जिला से तस्करी कर मुंगेर लाया जा रहा था, जहां पर गांजा की डिलिवरी देनी थी. पुलिस ने ई-रिक्शा, बाइक सहित एक मोबाइल को जब्त कर थाना लाया. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार को सूचना मिली कि खगड़िया से भारी मात्रा में ई-रिक्शा से गांजा मुंगेर लाया जा रहा है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी और कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में श्रीकृष्ण सेतु स्थित पुलिस पिकेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान पुलिस को देख कर एक ई-रिक्शा और एक अपाची बाइक पर सवार दो व्यक्ति अपने-अपने वाहन घुमा कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ लिया. भागने का कारण पूछने पर तीनों घबराने लगे. इससे पुलिस को संदेह हुआ और ई-रिक्शा की तालाशी ली गयी. तालाशी के क्रम में ई-रिक्शा के पिछले सीट के नीचे स्थित बैटरी बॉक्स के अंदर से पन्नी में 12 किलो 132 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने ई-रिक्शा चालक खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नन्हकू मंडल टोला निवासी अमरजीत कुमार व बाइक सवार खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार गांव निवासी कुंदन कुमार सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि गिरफ्तार गांजा तस्कर कुंदन कुमार मुख्य तस्कर है, जो अपने नाबालिग भाई के साथ ई-रिक्शा के आगे-आगे स्काॅट कर रहा था. एसपी ने बताया कि कहां से गांजा लाया जा रहा था और मुंगेर में कहां पर किसको डिलिवरी करने वाला था इस बारे में काफी जानकारी मिली है. जिस पर पुलिस काम कर रही है. इस मामले में मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version