बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पति-पत्नी सहित तीन घायल
पाटम-बरियारपुर फोरलेन पर शनिवार की शाम मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गये.
मुंगेर. पाटम-बरियारपुर फोरलेन पर शनिवार की शाम मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय युवक अवनीश कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि रतनपुर निवासी गोरे लाल दास का 25 वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार मोटर साइकिल से अपने घर रतनपुर लौट रहा था. जबकि मुंगेर की ओर से शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची निवासी चंदन कुमार अपनी पत्नी के साथ मोटर साइकिल से लोहची लौट रहा था. तभी दोनों मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी. जिसमें तीनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि घायलों बताये नंबर लोगों ने दोनों के घर वालों को सूचना दिया. सूचना मिलते ही दोनों के घर वाले सदर अस्पताल पहुंच गये. पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि प्राथमिक उपचार के बाद अवनीश को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है