हवेली खड़गपुर
टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के कठनी गांव निवासी शिक्षक राणा प्रताप ने बताया कि खड़गपुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक से अपने अकाउंट से तीन लाख रुपये की निकासी कर बाइक की डिक्की में रख दिया और मुख्य बाजार में खरीददारी करने लगा. जब बाइक के पास आया तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई और रुपये के साथ ही बैंक पासबुक व चेकबुक गायब है. मैंने आसपास काफी खोजबीन किया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद घटना की सूचना खड़गपुर पुलिस को दिया. सूचना पर खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास एवं बैंक में लगे सीसी टीवी के वीडियो फुटेज को खंगाला. लेकिन कुछ जानकारी हासिल नहीं हो पाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने त्योहार के मौसम में उपभोक्ताओं काे राशि निकासी में एहतियात बरतने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है