12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचक्कों ने बाइक की डिक्की से उड़ाये तीन लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

बाइक की डिक्की से उड़ाये तीन लाख रुपये

हवेली खड़गपुर

बैंक, साइबर विभाग एवं पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी एवं जागरूकता के बावजूद उपभोक्ता किसी न किसी रूप में अपने कमाये हुए रुपये को गंवा दे रहे हैं. जबकि उपभोक्ताओं को बार-बार आगाह किया जाता है कि रुपये की निकासी के दौरान सावधानी बरतें. खड़गपुर मुख्य बाजार में शनिवार को उचक्कों ने एक उपभोक्ता के बाइक की डिक्की को तोड़ कर तीन लाख रुपये उड़ा लिये. इस मामले में पीड़ित ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के कठनी गांव निवासी शिक्षक राणा प्रताप ने बताया कि खड़गपुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक से अपने अकाउंट से तीन लाख रुपये की निकासी कर बाइक की डिक्की में रख दिया और मुख्य बाजार में खरीददारी करने लगा. जब बाइक के पास आया तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई और रुपये के साथ ही बैंक पासबुक व चेकबुक गायब है. मैंने आसपास काफी खोजबीन किया. लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद घटना की सूचना खड़गपुर पुलिस को दिया. सूचना पर खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास एवं बैंक में लगे सीसी टीवी के वीडियो फुटेज को खंगाला. लेकिन कुछ जानकारी हासिल नहीं हो पाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने त्योहार के मौसम में उपभोक्ताओं काे राशि निकासी में एहतियात बरतने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें