19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुंगेर में एक ही स्कूल की 3 नाबालिग छात्राएं गायब, अगले दिन जमुई व खगड़िया से बरामद, जानें मामला

Bihar News: मुंगेर के एक स्कूल से अचानक तीन छात्राएं गायब हो गयीं. आनन-फानन में पुलिस को जानकारी दी गयी. जिसके बाद अगले दिन अलग-अलग जिलों से ये छात्राएं बरामद की गयी.

Bihar News: मुंगेर में एक ऐसी घटना घटी जिसने एक नहीं बल्कि तीन घरों के लोगों को परेशानी में डाल दिया. तीन घरों की बच्चियां अचानक स्कूल जाने के बाद गायब हो गयीं. काफी मशक्कत के बाद तीनों लड़कियां अलग-अलग जिलों से बरामद हुईं तो घर वालों ने चैन की सांस ली. अभिभावकों ने किसी भी तरह का लिखित आवेदन थाने को नहीं दिया इसलिए लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

तीनों को अगले दिन किया गया बरामद

जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर स्थित एक प्रतिष्ठित विद्यालय की तीन छात्राएं शुक्रवार से लापता हो गयी थीं. जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर शनिवार की देर रात बरामद कर लिया. तीनों लड़कियों से पुलिस ने गहन पूछताछ की और उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया.

अपनी मर्जी से घर छोड़कर भागी थीं

इस संबंध में किसी भी लड़की के अभिभावक द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी. बताया गया कि तीनों छात्राएं अपनी मर्जी से घर छोड़कर भागी थीं. ये सभी छात्राएं नाबालिग थीं और इनमें से एक छात्रा कक्षा आठ की तो दो छात्रा कक्षा नौ की विद्यार्थी थी.

Also Read: Bihar News: मुंगेर में घर से निकली मां-बेटी लापता, गंगा किनारे मिले कपडे़ व चप्पल, खोज में जुटे गोताखोर
छुट्टी होने के बाद हुई फरार

तीनों छात्राएं जमालपुर थाना क्षेत्र की निवासी हैं जो शुक्रवार को अपने घर से दौलतपुर विद्यालय के लिए रवाना हुई थी. विद्यालय में इन तीनों छात्राओं की उपस्थिति भी दर्ज थी. परंतु छुट्टी होने के बाद ये तीनों छात्राएं घर जाने के बजाय अलग-अलग दिशा में चली गयी. इनमें से एक छात्रा अपने मित्र के साथ गयी थी.

परिजनों ने ढूंढा लेकिन नहीं मिलीं

शुक्रवार की संध्या तक जब तीनों छात्राएं अपने-अपने घर नहीं पहुंचीं, तब इनके अभिभावकों द्वारा खोजबीन शुरू की गयी. रात्रि तक कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने इसकी सूचना जमालपुर थाना को दी.

खगड़िया व जमुई से बरामद

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद खोजबीन शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले एक छात्रा को खगड़िया से बरामद किया. जबकि शनिवार की देर रात्रि दो छात्राओं को समीप के जिला जमुई से बरामद किया गया. किसी छात्रा के अभिभावक ने इस संबंध में थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है. कार्यकारी थानाध्यक्ष रश्मिरथी ने बताया कि तीनों छात्राओं को अलग-अलग जगह से बरामद किया गया है. छात्राओं से पूछताछ के बाद उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें