Loading election data...

डेंगू के मिले तीन नये पॉजिटिव मरीज

छह मरीजों की एलाइजा जांच

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:00 PM

मुंगेर. जिले में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके कारण डेंगू के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जिले में छह मरीजों की एलाइजा जांच की गयी. इसमें डेंगू के तीन नये पॉजिटिव मरीज पाये गये, जबकि इस दौरान डेंगू के तीन नये संभावित मरीजों को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. वहीं जिले में अगस्त माह से आरंभ डेंगू संक्रमण के दौरान एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 53 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि गुरुवार को छह मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू के तीन नये कंफर्म पॉजिटिव मिले. इसमें लल्लू पोखर निवासी 10 वर्षीय सुमित कुमार, हजरतगंज निवासी 13 वर्षीय आयात खान तथा पुरानीगंज निवासी 60 वर्षीय रेखा देवी है. गुरुवार को डेंगू वार्ड में तीन नये संभावित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. इसमें हजरतगंज निवासी 20 वर्षीय मुजाहिद इकबाल, बेकापुर निवासी 45 वर्षीय सुरेश कुमार शर्मा व रायरस निवासी 50 वर्षीय बरकत अली को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया. इनका सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है. वहीं डेंगू वार्ड में गुरुवार तक कुल 10 मरीज इलाजरत हैं. इसमें तीन नये संभावित मरीजों के अतिरिक्त पूर्व से भर्ती मरीज 24 वर्षीय मो साहब, 35 वर्षीय नीरज कुमार, 29 वर्षीय वीर कुमार, 29 वर्षीय अमरजीत कुमार, 25 वर्षीय एलाइजा पॉजिटिव मरीज शुभम कुमार, 37 वर्षीय मनीष कुमार व 20 वर्षीय तृप्ति कुमारी भर्ती हैं. इधर जिले में अगस्त माह से अबतक एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 53 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसमें दो मरीज खगड़िया और भागलपुर के हैं, जो सदर अस्पताल में एलाइजा जांच के दौरान पॉजिटिव मिले हैं. जबकि तीन मरीज मुंगेर से बाहर एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. वहीं केवल सदर अस्पताल में ही एलाइजा जांच में अबतक डेंगू के कुल 48 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version