डेंगू के तीन नये संदिग्ध मरीज भर्ती, वार्ड में 10 इलाजरत
जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू संक्रमण के मामले
मुंगेर. जिले में डेंगू संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके कारण सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में प्रतिदिन डेंगू के संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. शनिवार को जहां सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में तीन नये संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. वहीं इस दौरान कुल 10 मरीज वार्ड में इलाजरत थे. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि शनिवार को एलाइजा जांच में डेंगू का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया. हालांकि इस दौरान डेंगू के तीन संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया. इसमें बेनीगीर निवासी 40 वर्षीय आदिल रसीद, बेलन बाजार निवासी 24 प्रिया कुमारी तथा जमालपुर निवासी 52 वर्षीय सुनीता देवी को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया. तीनों संदिग्ध मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है. इधर शनिवार तक वार्ड में कुल 10 मरीज इलाजरत थे. इसमें तीन नये संदिग्ध मरीजों के अतिरिक्त पूर्व से भर्ती स्वाति गुप्ता, मिस्टर, मो अली, ज्योति देवी, आफताब आलम, बंटी कुमार तथा मनीष कुमार का इलाज वार्ड में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है