24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार युवक ने खोला राज, तीन अन्य आरोपित गिरफ्तार

तीन अन्य आरोपित गिरफ्तार

चोरी की धंधा में संलिप्त एक अन्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

संग्रामपुर

संग्रामपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को संग्रामपुर बस स्टैंड के अंबेडकर चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. चोरी की बाइक में संलिप्त गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि संग्रामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन युवक बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस बलों ने खदेड़ कर पकड़ा और कागजात की मांग की. युवक ने वाहन से संबंधित किसी प्रकार कागजात प्रस्तुत नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने युवक के होंडा साइन बाइक को जब्त किया. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर46के-801 अंकित था. जिसमें एक नंबर खरोचा हुआ था. चालक द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस ने चंदनिया गांव निवासी रामाशीष मंडल के पुत्र मंगल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बाइक के संबंध में मंगल ने बताया कि यह बाइक टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बम्बर गांव के गगन कुमार से दस हजार रुपये में खरीदा है. उसने बताया कि करण कुमार ने कहा कि एक चोरी की बाइक है जो कम पैसे में मिल जायेगा. मंगल की निशानदेही पर पुलिस ने टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी रवि शंकर कुमार, बम्बर गांव के गगन कुमार एवं खड़गपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी करण कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में चंपाचक गांव निवासी महेश कुमार की भी संलिप्तता सामने आयी. थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि फरार महेश कुमार की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें