मुंगेर जिले में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 7:07 PM

मुंगेर. मंगलवार को जिले में आसमान से मौत की वारिश में तीन लोगों की मौत हो गयी. वज्रपात से मरने वालों में जिसमें टेटियाबंबर का 40 वर्षीय युवक, बरियारपुर का 59 वर्षीय वृद्ध तथा संग्रामपुर का 37 वर्षीय युवक शामिल है. जबकि घायल संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पंचायत के बिरजपुर गांव निवासी कपिल यादव को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. इधर सूचना पर पहुंची दोनों प्रखंडों की थाना पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि मौत के बाद दोनों के परिजनों में हाहाकार मचा है. बताया गया कि मंगलवार को अपराह्न 3 बजे बरियारपुर के भेलवा टोला निवासी 59 वर्षीय वृद्ध दिनेश सिंह की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. वह खेती करने गंगा पार गया था. गंगा पार से खेती कर वापस लौटने के दौरान कल्याण टोला गंगा घाट पर नाव से उतकर पैदल अपने घर भेलवा टोला आ रहा था. इसी क्रम में गंगा घाट से कुछ ही दूरी पर अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आकर उसकी मौत मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मृतक किसान था. इधर संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर हुई हल्की बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से खपड़ा गांव निवासी 37 वर्षीय बौनु यादव की मौत हो गयी. वहीं कटियारी पंचायत निवासी कपिल यादव के घर में आग लग गयी. जबकि खुद कपिल यादव वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर भागलपुर रेफर कर दिया गया. टेटियाबंबर में एक युवक की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हो गयी. प्रखंड के पतघाघर निवासी डिलो यादव का 40 वर्षीय पुत्र बोनू यादव बहियार में भैंस चरा रहा था. अचानक आयी बारिश और आंधी के बीच वज्रपात की चपेट में आकर बोनू यादव की मौत हो गयी. जिसके शव को सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया. इधर वज्रपात के कारण संग्रामपुर प्रखंड के कुंडी गांव के बहियार में खेतों में चारा खा रहे वहीं के निवासी छोटु यादव के दो गाय और एक बछड़े की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version