15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर लोकसभा में एनडीए के वोट में तीन प्रतिशत की गिरावट

वर्ष 2019 में ललन सिंह ने 1,67,937 मतों के भारी अंतर से मिली थी जीत, इस बार मात्र 80,870 मतों का रहा फासला

राणा गौरी शंकर, मुंगेर. मुंगेर लोकसभा का चुनाव भले ही एनडीए के पक्ष में रहा और जदयू के कद्दावर नेता एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने यहां से जीत दर्ज की, लेकिन मतों के आंकड़े ने एनडीए को सोचने पर विवश कर दिया है. एक ओर जहां 2019 के मुकाबले इस बार के चुनाव में ललन सिंह को तीन प्रतिशत कम मत प्राप्त हुआ. वहीं संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा में जहां उन्हें पिछले चुनाव में शानदार मतों के अंतर से जीत मिली थी. वहीं इस बार मतों का अंतर लगभग आधा रहा. यहां तक की लखीसराय विधानसभा में जहां पिछली बार उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 57,978 मतों से पराजित किया था. वहीं इस बार यह अंतर घटकर 43,489 रह गया. वैसे पूरे लोकसभा में सर्वाधिक मत उन्हें लखीसराय विधानसभा में ही मिला है.

2019 के मुकाबले 2024 का चुनाव मुंगेर संसदीय क्षेत्र में ललन सिंह के लिए संघर्ष पूर्ण रहा. 2019 में उन्होंने कुल मत का 51.03 प्रतिशत मत प्राप्त कर 1,67,937 वोट से जीत दर्ज की थी. इस बार 2024 में घटकर आधे से भी कम 80,870 मतों से उन्होंने विजय प्राप्त की है. चुनाव परिणाम के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में जहां उन्होंने पिछली बार 31,163 मतों से लीड किया था. वहीं इस बार मात्र 2,876 वोट से वे लीड कर पाये हैं. जमालपुर विधानसभा की बात करें तो 2019 में उन्होंने 37,313 मतों के फासले से जीत दर्ज करायी थी. जो घटकर इस बार मात्र 15,473 पर पहुंच गया. इसी प्रकार सूर्यगढ़ा विधानसभा में पिछले बार 38,939 वोट के भारी अंतर से जीते थे. यह फासला इस बार 7,895 पर सिमट गया. लखीसराय विधानसभा में इस बार ललन सिंह ने सर्वाधिक 1,27,517 मत प्राप्त किये हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद की कुमारी अनिता को 84,028 मत प्राप्त हुये. इस प्रकार ललन सिंह ने 43,489 मतों से यहां लीड दर्ज करायी है. जबकि 2019 में उन्होंने लखीसराय से 57,978 के भारी मतों से जीत दर्ज करायी थी. वैसे बाढ़ व मोकामा की स्थिति इस विपरीत है. पिछली बार जहां ललन सिंंह का मुकाबला बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी से थी. इसलिए बाढ़ में वे मात्र 1,692 मतों से ही लीड़ कर पाये थे. जबकि इस बार 11,748 से वे लीड किये हैं. मोकामा विधानसभा में जब नीलम देवी खुद चुनाव लड़ रही थी तो उस समय मात्र 669 मताें से ही ललन सिंह ने लीड लिया था, लेकिन इस बार बाहुबली अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता ने 1,079 मत से लीड ली है, अर्थात मोकामा विधानसभा में पेरॉल पर जेल से बाहर निकलने के बावजूद अनंत सिंह का जादू नहीं चल पाया और यहां राजद प्रत्याशी ने बढ़त बना ली.

2024 लोकसभा में विधानसभा वार उम्मीदवारों को मिले मत

प्रत्याशी मुंगेर जमालपुर सूर्यगढ़ा लखीसराय मोकामा बाढ़ पोस्टल प्राप्त मत

राजीव रंजन सिंह (जदयू) 87481 87131 99222 127517 68484 77979 2332 550146कुमारी अनिता (राजद) 84605 71658 91327 84028 69563 66231 1864 469276मतों का फासला 2876 15473 7895 43,489 1079 11748 468 80870

2019 लोकसभा में विधानसभा वार उम्मीदवारों को मिले मत

प्रत्याशी मुंगेर जमालपुर सूर्यगढ़ा लखीसराय मोकामा बाढ़ पोस्टल प्राप्त मतराजीव रंजन सिंह (जदयू) 95980 91366 96960 115151 61775 64287 3243 528762

नीलम देवी (कांग्रेस) 64817 54053 58021 57173 62444 62595 1522 360825मतों का फासला 31163 37315 38939 57978 669 1652 1721 167937

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें