एएनसी जांच शिविर में मिलीं एचआरपी की तीन गर्भवती

एएनसी जांच शिविर में मिलीं एचआरपी की तीन गर्भवती

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:36 AM

मुंगेर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में एएनसी जांच शिविर का आयोजन किया गया. यहां गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर चिकित्सीय सलाह दी गयी. इस दौरान हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की तीन गर्भवती मिलीं. परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को एएनसी जांच शिविर में 67 गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच डॉ निर्मला गुप्ता ने किया. इसमें गर्भवतियों की बीपी, सुगर, वजन, हाइट सहित अन्य की जांच की गयी. इस दौरान हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की तीन गर्भवती मिलीं, जिनकी सभी जांच दोबारा की गयी. एचआरपी वाली गर्भवतियों पर विशेष नजर रखी जानी है. ऐसी गर्भवतियों को विशेष चिकित्सीय सलाह दी गयी है. दोबारा नौ फरवरी को लगनेवाले एएनसी जांच शिविर में एचआरपी की गर्भवतियों की जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version