24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार डिलिवरी करने आया तीन तस्कर गिरफ्तार, खरीदार फरार, दो पिस्टल व चार मैगजीन बरामद

खरीदार फरार, दो पिस्टल व चार मैगजीन बरामद

प्रतिनिधि, मुंगेर. शहर के बड़ी बाजार भूसा गली में सोमवार को छापेमारी कर कोतवाली पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया. जो हथियारों की डिलिवरी करने आया था. जिसके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल व 4 मैगजीन बरामद किया है, जबकि हथियार खरीदार भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली बड़ी बाजार भूसा गली में हथियार खरीद-बिक्री को लेकर कुछ लोग जमा हुए हैं. इसके बाद कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखते हुए चारों भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जब तालाशी ली तो उसके पास से दो पिस्टल व चार मैगजीन बरामद हुआ. गिरफ्तार हथियार तस्कर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी मो महताब, पूरबसराय थाना क्षेत्र के हाजीसुजान निवासी मो असद उर्फ साजिद व कोतवाली थाना क्षेत्र के घसियार मुहल्ला निवाी मो अरमान शामिल है. जो हथियार की डिलिवरी करने आया था, लेकिन जो हथियार खरीदने आया था वह भागने में सफल रहा. हालांकि, गिरफ्तार हथियार कारोबारी ने पुलिस को उसका नाम व पता बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

50 हजार में हुआ था सौदा, जेल से हाल ही में छूटा था अरमान

गिरफ्तार मो महताब, मो अरमान का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. मो महताब आर्म्स सप्लायर है. जो कई बार आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है, जबकि मो अरमान अपराधी है और वह भी पहले जेल जा चुका है. एक मामले में वह जेल में बंद था. जो पांच दिन पहले ही जेल से बेल पर बाहर निकला था. जेल से बाहर आने के बाद उसने बरदह के महताब व हाजीसुजान के असद के साथ मिलकर हथियार की खरीद-फरोख्त शुरू कर दिया था. तीनों ने 50 हजार में दो पिस्टल व चार मैगजीन की खरीदार से डिलिंग की थी. इसकी डिलिवरी देने के लिए तीनों भूसा गली आया था, लेकिन पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

कहते हैं कोतवाली थानाध्यक्ष

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि इस मामले में एसआइ शुभम कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें चार लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया, जबकि फरार एक अन्य नामजद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें