मुंगेर. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शिक्षा सागर फाउंडेशन भारत की ओर से आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी मंच पर मुंगेर के तीन शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए. इसमें अरविंद कुमार सिंह, प्रेम सखी कुमारी व शोभा कुमारी शामिल है. जिन्होंने सम्मानित होकर मुंगेर को गौरवान्वित किया. शिक्षा सागर फाउंडेशन भारत ने राष्ट्रीय शैक्षिक संगोष्ठी कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित किया था. इसमें बिहार, कर्नाटक, नागालैंड, तेलंगाना, हिमांचलप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ सहित देश के 20 राज्यों के विद्यालयी शिक्षा के साथ समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, योग शिक्षा में बेहतरीन कार्य कर रहे 155 लोगों को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया. इसमें मुंगेर के तीन नवाचारी शिक्षकों मध्य विद्यालय कुरवा के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, मध्य विद्यालय वागेश्वरी की शिक्षिका प्रेम सखी कुमारी व प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला घोरघट की शिक्षिका शोभा कुमारी शामिल है. हरियाणा सरकार के एनआइटी निदेशक डॉ वीवी रमन रेड्डी, कुरुक्षेत्र विकास प्राधिकरण के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के एचओडी डॉ सीआर दरोलिया, हरिप्रताप राठौड़, शिक्षा सागर के संस्थापक शैलेश कुमार प्रजापति के हाथों इनको सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है