असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर चोरगांव निवासी नरेश बिंद का तीन वर्षीय इकलौता पुत्र अंकित कुमार की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब उसकी मां घास काटने खेत जा रही थी. तभी उसका पुत्र उसके पीछे-पीछे खेत चला गया और उसकी मां को पता भी नहीं चला. इसी बीच तीन वर्षीय बालक पनपीहा पोखर में गिर गया और गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी, लेकिन इसकी जानकारी उसकी मां को भी नहीं चली. उसकी मां जब घर लौटी तो देखा कि अंकित नहीं है और उसे ढूंढने लगी. तभी पनपीहा पोखर में अपने पुत्र को मृत पाया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, घटना की सूचना पर एसआइ मो. हसीब व अंचल निरीक्षक अभय कुमार पनपीहा पोखर पहुंचे और यूडी केस दर्ज कर बालक को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. ज्ञात हो कि अंकित सात बहनों में एक अकेला भाई था.
बेटे ने मां, भाई, भाभी व बहन को पीटा, प्राथमिकी दर्ज
तारापुर. थाना क्षेत्र के लखनपुर पश्चिम टोला गांव निवासी मो. कौसर के पुत्र मो. रौनक ने अपने ही भाई और उसकी पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रौनक ने कहा है कि रविवार को सुबह सरफराज और आजम अपनी पत्नी आफरीन व फरजाना के साथ घर के मुख्य दरवाजे पर पहुंचा और दरवाजा कबाड़ने लगा. मां ने जब मना किया तो दोनों ने मां के साथ मारपीट करने लगा. मां को पीटते देख जब मेरी पत्नी नाजरीन बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट किया. जब मैं घर आया और मुझे मारपीट की जानकारी हुई तो मैं अपने भाई और उनकी पत्नी को समझाने गया तो उसने मेरे सर पर खंती से वार कर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं जब मुझे बचाने छोटा भाई मिनाज, बहन नीलू खातून आयी तो सरफराज ने दोनों के साथ मारपीट किया और जख्मी कर दिया. सभी घायल का इलाज तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है