पिकनिक मनाकर लौट रहे तीन युवक बाइक दुर्घटना में बुरी तरह घायल
बुधवार को नव वर्ष का पिकनिक मनाकर लौट रहे तीन युवक धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा मुसहरी के समीप बाइक दुघर्टनाग्रस्त हो जाने पर बुरी तरह से घायल हो गया.
धरहरा. बुधवार को नव वर्ष का पिकनिक मनाकर लौट रहे तीन युवक धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा मुसहरी के समीप बाइक दुघर्टनाग्रस्त हो जाने पर बुरी तरह से घायल हो गया. तीनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोस्तों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा लाया. जहां से तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि जमालपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी संजय साव का पुत्र सानू कुमार, दीपक कुमार का पुत्र आशू कुमार व लोकनाथ सिंह का पुत्र गौरव कुमार अपने दोस्तों के साथ नव वर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए धरहरा प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र गया था. सभी दोस्त पिकनिक का आनंद उठा कर बाइक से लौट रहे थे. एक बाइक पर सानू, आशू व गौरव बैठा हुआ था. जैसे ही वह बाइक दशरथपुर ईटवा मुसहरी के पास पहुंचा कि बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गये. साथ लौट रहे अन्य दोस्तों के सहयोग से उसे एससीएचसी धरहरा लाया गया. जहां पर तीनों को प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन तीन में एक की स्थिति काफी नाजुक थी. इस कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है