धरहरा : प्रखंड के नक्सलप्रभावित माताडीह गांव में गुरुवार को बारिश के दौरान व्रजपात की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को तत्काल इलाज के लिए धरहरा पीएचसी में भरती कराया गया. लेकिन उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर असमय आसमानी आफत से काल के गाल में समा गए दो बच्चों के परिजनों में चीखपुकार और कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि माताडीह गांव निवासी चुल्हो यादव की 13 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी व सुरेंद्र यादव के 15 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार एवं भोला यादव के 34 वर्षीय पुत्र देवराज यादव रोज की तरह बरमन्नी तराबांक बहियार में मवेशी चराने व धान की मोरी की निगरानी करने गए थे. इस दौरान भीषण बारिश होने लगा और तीनों बहियार में ही फंस गए. बारिश के दौरान ही अचानक हुए व्रजपात की चपेट में आने से सीमा व शेलश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि देवराज यादव का दोनों पांव गंभीर रूप से झुलस गया. बताया जाता है कि सीमा छठी कक्षा एवं शैलेश सातवीं कक्षा का छात्र था.
धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि घायल को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है. अंचलाधिकारी मो अबुल हुसैन ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की ओर से नियमानुसार सरकारी मुआवजा राशि मुहैया कराई जायेगी.