मुंगेर. भारतीय रेल का मुंगेर स्टेशन एक अनूठा स्टेशन है. जहां ट्रेन आने के समय ही टिकट काउंटर खुलता है और फिर बंद हो जाता है. वास्तव में यहां टिकट काउंटर ठेके पर संचालित होता है, जिसके कारण यात्री परेशान हैं. बदहाली यह है कि स्टेशन पर वेंडिंग मशीन भी खराब पड़ी है. जिसके कारण यात्री कई बार बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर हो रहे.
जानकारी के अनुसार पहले रेलवे का स्टाफ टिकट काटता था. लेकिन अब टिकट काउंटर को ठेके पर देकर संचालित किया जा रहा है. ठेकेदार खुद स्टाफ बनकर टिकट काउंटर संचालित कर रहा है. पहले दो काउंटर खुलते थे, अभी मात्र एक काउंटर खुलता है. अगर ट्रेन आने के समय अचानक ठेकेदार किसी जरूरी परेशानी में आ जाय अथवा बीमार पड़ जाय तो टिकट काउंटर को बंद कर दिया जाता है. क्योंकि संवेदक ने दूसरा कोई रिलिवर नहीं रखा है. इस स्टेशन पर आरक्षण काउंटर भी सुबह 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक ही खुलता है.बिजली कटने पर प्लेटफॉर्म पर छा जाता है अंधेरा
मुंगेर स्टेशन पर एक वेंडिंग मशीन लगायी गयी है. जो लगने के कुछ दिनों बाद से ही खराब पड़ा हुआ. इतना ही नहीं इंटरनेट कनेक्शन के अभाव में स्टेशन पर लगा डिसप्ले भी काम नहीं कर रहा है. स्टेशन व प्लेटफॉर्म पर रोशनी के लिए रेलवे पूरी तरह से बिहार सरकार की बिजली पर निर्भर है. लाइन कटने पर प्लेटफॉर्म पर अंधेरा छा जाता है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.अमृत भारत योजना के पूर्ण होने का इंतजार
मुंगेर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है. करोड़ों की लागत से इस स्टेशन का लुक जहां बदला जा रहा, वहीं अन्य यात्री सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. हालांकि कार्य की प्रगति काफी धीमी है. कई बार संवेदक को काम पूर्ण करने के लिए अवधी विस्तार किया गया. लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. आज भी मुंगेर स्टेशन को अमृत भारत योजना के पूर्ण होने का इंतजार है.अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है और यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. आने वाले समय में इस स्टेशन पर यात्रियों को काई परेशानी नहीं होगी. एक सफाईकर्मी के भरोसे यहां सफाई व्यवस्था है. जिससे मुख्यालय अवगत है. आने वाले दिनों में यात्रियों को यहां कोई परेशानी नहीं होगी.
राजीव कुमार, स्टेशन मास्टरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है