एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिए अबतक 128 आवेदन
एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 20 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है.
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 20 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू किया है. इसके तहत इस शैक्षणिक सत्र में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी आठ अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेधा सूची तैयार कर नामांकन की प्रक्रिया पूरा करेगा. इधर इस शैक्षणिक सत्र में नामांकन के लिए अबतक करीब 128 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. एलएलबी में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-4 में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू है. इसके तहत विद्यार्थियों को नामांकन के लिए 26 जुलाई तक का समय दिया था. जिसकी अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. वहीं उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 484 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया. इसमें एलएलबी सेमेस्टर-2 में 176, सेमेस्टर-4 में 154 तथा सेमेस्टर-6 में 162 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया. चार अगस्त तक बीसीए के लिए भराया जा रहा परीक्षा फॉर्म मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 सेमेस्टर-6 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 27 जुलाई से भराया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों का बिना विलंब शुल्क के 27 जुलाई से 3 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा, जबकि 4 से 6 अगस्त के बीच 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है