एक जनवरी से बदल जाएंगे जमालपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के टाइम टेबल

पूर्व रेलवे ने आगामी एक जनवरी से कई ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन की घोषणा की है. जिसमें जमालपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों भी शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:48 PM

जमालपुर. पूर्व रेलवे ने आगामी एक जनवरी से कई ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन की घोषणा की है. जिसमें जमालपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों भी शामिल है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि पूर्व रेलवे के 42 ट्रेनों के टाइम टेबल आंशिक रूप से बदले गए हैं. 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस पहले हावड़ा से 11:05 बजे रवाना होती थी और 3:10 बजे से 3:25 बजे तक किऊल में रुकती थी, परंतु अब यह ट्रेन हावड़ा से 11:25 बजे रवाना होगी और किऊल में 3:10 बजे से 3:18 बजे तक ही रखेगी. इसी प्रकार 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल भी किऊल रेलवे स्टेशन पर पहले 17:10 बजे से 17:15 बजे तक रुकती थी. जो अब 17:10 बजे से 17:15 तक ही रुकेगी, परंतु मालदा टाउन स्टेशन में यह ट्रेन पहले रात्रि 12:05 बजे से 12:15 बजे तक रुकती थी. अब यह ट्रेन मध्य रात्रि 2345 बजे से 23:55 बजे तक रुकेगी. इसके साथ ही 13015 अप जमालपुर-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस हावड़ा रेलवे स्टेशन से 10:40 बजे रवाना होकर रात्रि 21:00 बजे जमालपुर पहुंचती थी, परंतु नए टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन हावड़ा रेलवे स्टेशन से 11:05 बजे रवाना होगी और रात्रि 21:35 बजे जमालपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार 12349 अप गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस पहले गोंडा से अपराह्न 14:00 बजे रवाना होती थी, परंतु अब यह ट्रेन गोंडा से 14:10 बजे रवाना होगी. उन्होंने बताया कि 15625 अप देवघर-अगरतला एक्सप्रेस देवघर से रात्रि 20:05 बजे रवाना होकर मध्य रात्रि 12:10 बजे से 12:15 बजे तक मुंगेर रेलवे स्टेशन पर रुकती थी, परंतु अब यह ट्रेन देवघर से रात्रि 20:00 बजे रवाना होगी और मध्य रात्रि 12:05 बजे से 12:10 बजे तक मुंगेर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. जबकि 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में भी परिवर्तन किया गया है. अबतक यह ट्रेन प्रातः 09:02 बजे से 9:07 बजे तक किऊल रेलवे स्टेशन पर रुकती थी और अपराह्न 13:15 बजे साहिबगंज पहुंच जाती थी, परंतु अब यह ट्रेन प्रातः 9:20 बजे से 9:25 बजे तक किऊल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और अपराह्न 13:45 बजे साहिबगंज पहुंचेगी. गोड्डा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस गोंडा से प्रातः 7:35 बजे रवाना होती थी, परंतु अब यह ट्रेन 1 जनवरी से प्रातः 7:20 बजे ही रवाना होगी. इसी प्रकार 13409 आप मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस अबतक मालदा टाउन से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान करती थी, परंतु नए टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन 5:50 बजे ही मालदा टाउन से रवाना हो जाएगी. उन्होंने बताया कि 13401 आप भागलपुर- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी अबतक भागलपुर से प्रातः 5:30 बजे प्रस्थान करती थी, परंतु अब यह ट्रेन भागलपुर से प्रातः 5:25 बजे ही रवाना हो जाएगी. 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब तक भागलपुर से अपराह्न 12:00 बजे रवाना होती थी, परंतु अब यह ट्रेन भागलपुर से पूर्वाह्न 11:55 बजे ही गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी. 13419 अप भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस अब तक भागलपुर से अपराह्न 14:10 बजे गंतव्य के लिए रवाना होती है, परंतु अब यह ट्रेन भागलपुर से अपराह्न 14:05 बजे ही गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version