एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 व 5 में 13 जून तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय
नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 6 जून से भराया जा रहा है
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 6 जून से भराया जा रहा है. इसमें विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर 13 जून तक का समय दिया गया है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1, 3 और 5 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 6 जून से भराया जा रहा है. इसमें उक्त तीनों सत्रों के विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 6 से 13 जून के बीच परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. जबकि 14 से 16 जून के बीच 100 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बिना विलंब शुल्क के उक्त तीनों सत्रों के विद्यार्थियों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जबकि विलंब शुल्क के साथ 600 रुपये का परीक्षा फॉर्म शुल्क विद्यार्थियों को जमा करना होगा. इधर, एलएलबी सेमेस्टर-1 में अबतक कुल 139 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जबकि सेमेस्टर-3 में 107 तथा सेमेस्टर-5 में 96 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है