15 फरवरी तक स्नातक सेमेस्टर-3 के लिये परीक्षा फॉर्म भरने का समय
परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा.
मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय अपने सीबीसीए के पहले सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 5 फरवरी से भरा रहा है. जिसमें बिना विलंब शुल्क 11 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 5 फरवरी से भराया जा रहा है. जिसमें विद्यार्थियों को 11 फरवरी तक का समय दिया गया है. वहीं इसके बाद 12 से 15 फरवरी के बीच 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 1,753 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. जिसमें कला संकाय में 1,485, विज्ञान संकाय में 255 तथा वाणिज्य संकाय में 13 विद्यार्थियों ने अबतक परीक्षा फॉर्म भरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है