पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग, वसूला 3.51 लाख जुर्माना
मुंगेर : लॉकडाउन पार्ट-2 को प्रभावशाली बनाने के लिए मुंगेर पुलिस लगातार मोटर साइकिल चालकों पर शिकंजा कस रहा है. रविवार की सुबह भी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें 610 वाहनों की जांच की गयी. जबकि 226 वाहनों से पुलिस ने यातायात नियमों के तहत 3 लाख 59 हजार 500 रूपये की […]
मुंगेर : लॉकडाउन पार्ट-2 को प्रभावशाली बनाने के लिए मुंगेर पुलिस लगातार मोटर साइकिल चालकों पर शिकंजा कस रहा है. रविवार की सुबह भी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें 610 वाहनों की जांच की गयी. जबकि 226 वाहनों से पुलिस ने यातायात नियमों के तहत 3 लाख 59 हजार 500 रूपये की वसूली की. लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रविवार की सुबह में सभी थाना व ओपी स्तर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाय गया. कुल 33 स्थानों पर वाहन चेकिंग किया गया. कासिम बाजार थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत 150 वाहनों का जांच किया. जिसमें 25 वाहनों से यातायात नियमों के तहत 79 हजार रूपये वसूल किया गया.
जबकि पूरबसराय ओपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में 40 वाहनों की जांच की गयी. लेकिन जिले में सर्वाधिक 83 हजार रूपये की वसूली 25 वाहनों से की गयी. जबकि कोतवाली थाना पुलिस ने 13 हजार, वासुदेवपुर ओपी ने 20 हजार, नयारामनगर थाना 14 हजार, बरियारपुर थाना 12 हजार, धरहरा थाना 11 हजार 500, शामपुर ओपी द्वारा 13 हजार 500, गंगटा थाना द्वारा 15 हजार, संग्रामपुर थाना द्वारा 16 हजार एवं यातायात थाना द्वारा 27 हजार 500 रूपया वसूल किया गया. जबकि मुफस्सिल थाना, हरिणमार थाना, जमालपुर थाना, लड़ैयाटांड थाना, टेटियाबंबर थाना, तारापुर थाना द्वारा एक भी वाहनों से वसूली नहीं की गयी. इधर शनिवार को भी थाना व ओपी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 564 वाहनों की जांच की गयी थी. जबकि 76 वाहनों से 82 हजार 500 रूपया ट्रैफिक नियमों के तहत वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया गया था.