13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी सेमेस्टर-1 में ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया के तहत नामांकन का आज आखिरी मौका

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में रिक्त सीटों के आधार पर सोमवार को अंतिम रूप से नामांकन का मौका दिया जा रहा है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में रिक्त सीटों के आधार पर सोमवार को अंतिम रूप से नामांकन का मौका दिया जा रहा है. इसमें पूर्व में आवेदन कर चुके विद्यार्थी सहित पूर्व में सीट लॉक कर चुके विद्यार्थी ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया के तहत नामांकन ले सकते हैं. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अबतक पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर तीन मैरिट लिस्ट सहित ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया पूर्ण कर चुकी है. वहीं अब शेष रिक्त सीटों पर अंतिम रूप से नामांकन को लेकर सोमवार को उक्त सत्र में ऑन-द-स्पॉट नामांकन के लिये एक दिन का समय दिया जा रहा है. इसमें पूर्व में आवेदन कर चुके वैसे विद्यार्थी, जो नामांकन से वंचित रह गये थे. वे पूर्व के आवेदन के आधार पर ऑन-द-स्पॉट सीट लॉक कर नामांकन करा सकते हैं. साथ ही जो छात्र 21 सितंबर को सीट लॉक कर चुके हैं एवं संबंधित विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन नहीं करा पाये हैं, वैसे छात्र-छात्राएंं गुरुवार को संबंधित कॉलेज व पीजी विभाग में दस्तावेज सत्यापित कराते हुए नामांकन ले सकते हैं. जबकि एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थी सहित सभी कोटि वर्ग की छात्राओं को शून्य पेमेंट कर रसीद प्राप्त करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द समझा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें