शहर में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
शनिवार को 11 केवी किला फीडर से चलने वाले सभी फीडर रविवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे
मुंगेर. शहर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर शनिवार को छह घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर राकेश रंजन ने बताया कि शनिवार को 11 केवी किला फीडर से चलने वाले सभी फीडर रविवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे आवश्यकतानुसार जल संचय सहित जरूरी कार्य कर लें, ताकि किसी प्रकार कि परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है