आज आन, बान व शान से लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज, तैयारी पूरी

76वां गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को मनाया जा रहा है. रेल नगरी जमालपुर में विभिन्न संगठनों और संस्थानों द्वारा आन बान शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:34 PM

जमालपुर. 76वां गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को मनाया जा रहा है. रेल नगरी जमालपुर में विभिन्न संगठनों और संस्थानों द्वारा आन बान शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रेल नगरी जमालपुर में रेल इंजन कारखाना का मुख्य कार्यक्रम जमालपुर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान में आयोजित होगा. जहां मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे. जहां रेलवे सुरक्षा बल तथा एनसीसी के कैडेटों के परेड का निरीक्षण करेंगे. उनके द्वारा प्रातः 9.31 बजे तिरंगा फहराया जाएगा. पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भारत की बेटी पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. वहीं छात्रों द्वारा भी कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति की जायेगी. जबकि स्काउट एंड गाइड द्वारा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. 10:10 बजे ईस्ट कॉलोनी स्थित महिला समिति में पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन जमालपुर की अध्यक्ष अनीता बरनवाल द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा. जबकि पूर्वाह्न 10.35 बजे स्काउट डेन में झंडोतोलन होगा. इसके बाद पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष एवं सहयोगियों द्वारा पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में रोगियों के बीच फल वितरण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त प्रखंड कार्यालय जमालपुर में प्रखंड के प्रधान मंजू देवी द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा. जुबली वेल चौक पर सर्वदलीय एकता मंच के तत्वधान में झंडा फहराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version