आज होगी पीजी सेमेस्टर-2 के पांचवे दिन की परीक्षा

मयू द्वारा 24 जुलाई से तीन केंद्रों पर सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 7:04 PM

मुंगेर. एमयू द्वारा 24 जुलाई से तीन केंद्रों पर सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है. जिसके पांचवें दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप ए के विषय फिजिक्स, कैमेस्ट्री, जुलॉजी, बॉटनी, गणित, कॉमर्स के पेपर सीसी-7 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषय इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, संस्कृत, बंग्ला के पेपर सीसी-7 की परीक्षा ली जायेगी.

चार अगस्त तक बीसीए के लिए भराया जा रहा परीक्षा फॉर्म

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-26 बीसीए सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 सेमेस्टर-6 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 27 जुलाई से भराया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया की उक्त सत्र के विद्यार्थियों का बिना विलंब शुल्क के 27 जुलाई से 3 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा. जबकि 4 से 6 अगस्त के बीच 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भराया जायेगा.

एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये अबतक 60 आवेदन

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में एलएलबी के नये सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से आरंभ कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को इच्छुक विद्यार्थी 20 जुलाई से 8 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर मैरिट लिस्ट जारी कर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इधर उक्त सत्र में अबतक करीब 60 विद्यार्थियों ने नामांकन के लिये आवेदन किया है.

पीजी सेमेस्टर-4 वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 के वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी सेंटर के वाणिज्य संकाय में कुल 47 परीक्षार्थियों में 43 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, एक फेल तथा 3 का रिजल्ट लंबित है. जबकि वाणिज्य पीजी विभाग में कुल 27 परीक्षार्थियों में सभी उत्तीर्ण तथा एसकेआर कॉलेज, बरबीघा पीजी सेंटर में कुल 19 परीक्षार्थियों में 18 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा एक परीक्षार्थी फेल हुआ. उन्होंने बताया कि संबंधित सत्र के रिजल्ट का वेबकॉपी वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. जबकि टीआर संबंधित पीजी विभाग व पीजी सेंटर को भेज दिया गया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version