25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ में अबतक शौचालय की नहीं हुई सफाई, बालू बिछाने का कार्य अधूरा

तारापुर विधायक आज अधिकारियों के साथ कांविरया पथ का करेंगे निरीक्षण

तारापुर विधायक आज अधिकारियों के साथ कांविरया पथ का करेंगे निरीक्षण तारापुर

श्रावणी मेला के प्रारंभ होने में अब महज दस दिनों का समय शेष रह गया है. इस बीच कांवरियों का आवागमन कच्ची मार्ग के रास्ता जाना प्रारंभ हो गया है और कांवरियों का ठहराव भी धर्मशाला में होने लगा है. बावजूद कांवरियों की व्यवस्था के लिए कहीं काम चल रहा है तो कहीं काम शुरू भी नहीं किया गया है. शनिवार को तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह अधिकारियों संग तैयारियों का जायजा लेंगे. जबकि 14 जुलाई को जिलाधिकारी भी कांवरिया पथ का निरीक्षण करेंगे.

सड़क मिली टूटी तो शौचालय की नहीं की गई थी सफाई

कांवरिया पथ में कार्यों के नियमित अनुश्रवण के लिए तारापुर के एसडीओ राकेश रंजन कुमार के स्तर से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. शुक्रवार को तारापुर प्रखंड क्षेत्र में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुमार रमन ने तैयारी के बाबत जायजा लिया. इस दौरान कई स्थानों पर कच्ची सड़क टूटा हुआ पाया गया तो सड़क कीचड़ से सुना हुआ था. इसके फ्लैंक में गंदगी, घास और कचरा की सफाई नहीं हुई थी. शौचालय में रंगरोगन तो हो गया, परंतु सफाई और पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी. चापाकल का भी रंगरोगन कर दिया गया. परंतु इस पर लिखने और चबूतरा की मरम्मती अधूरी थी. कई जगहों पर शौचालय मरमती का कार्य चल रहा है.

कांवरिया पथ में अबतक नहीं बिछाया गया बालू

तारापुर प्रखंड क्षेत्र में कच्ची कांवरिया पथ पर अबतक बालू बिछाने का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. आरसीडी बांका संपूर्ण कांवरिया मार्ग में कार्य कर रहा है. मुंगेर जिला अंतर्गत 26 किलोमीटर के भाग में कुमरसार नहर से 10 किलोमीटर तक बालू बिछाने का कार्य किया गया है. एजेंसी के केयरटेकर का कहना है कि 18 जुलाई तक पूरे कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. धर्मशाला में रंगरोगन व सफाई का कार्य किया गया है. कच्ची पथ और मुख्य मार्ग से कच्ची पथ को जगह-जगह जोड़ने वाली लिंक रोड पर अतिक्रमणकारियों का अस्थाई कब्जा बरकरार है. विदित हो कि प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को 15 जुलाई तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. कांवरिया पथ की स्थिति से यह स्पष्ट होता है कि कार्य प्रारंभ तो है, परंतु बुनियादी सुविधाएं बहाल नहीं किया जा सकता है. जबकि कांवरिया पथ में काम करा रहे अधिकारियों का कहना है कि कार्य प्रगति पर है, समय से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा. वर्तमान कार्यप्रणाली को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि श्रावणी मेला आधी अधूरी तैयारी के बीच ही प्रारंभ हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें